हिरणपुर-थाना क्षेत्र के हिरणपुर डेली मार्केट के एक नंबर गली स्थित एक बंद कोल्ड ड्रिंक दुकान में बुधवार सुबह भीषण आग लग गई। इस अगलगी से दुकान धु-धुकर जलकर राख हो गया। वहीं दुकान का सारा सामान एवं संसाधन जलकर नष्ट हो गया। इससे पीड़ित दुकानदार को लाखों का नुकसान हुआ है।
मिली जानकारी के अनुसार एक नंबर गली के रोहित दास के टीना से बना हुआ कोल्डड्रिंक दुकान में सुबह अचानक आग लग गई। आग की लपटे इतनी तेज थी कि दुकान का सामान निकाल पाना मुश्किल था। घटना की सूचना मिलते ही थाना के एसआई विनोद सिंह, रोशन सिंह दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे।
No comments: